कोर्ट ने राज्यपाल-मुख्यमंत्री और स्पीकर से 24 घंटे में जवाब मांगा

24 घंटे में कमलनाथ सरकार द्वारा की गईं नियुक्तियां
कांग्रेस नेता शोभा ओझा को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया। जेपी धनोपिया राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष बनाए गए। गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष बनाए गए। अभय तिवारी मध्य प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष बनाए गए। सोमवार को एम गोपाल रेड्डी को मप्र का नया मुख्य सचिव बनाया गया। उन्होंने सोमवार रात को ही चार्ज ले लिया। निवर्तमान मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहंती को प्रशासन अकादमी का डीजी बनाया गया है।  


कोर्ट ने राज्यपाल-मुख्यमंत्री और स्पीकर से 24 घंटे में जवाब मांगा


इससे पहले, भाजपा फ्लोर टेस्ट कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। कोर्ट ने मंगलवार को राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा स्पीकर को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है। इस मामले में बुधवार को 10:30 बजे फिर सुनवाई होगी। अब मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली से आए पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक और संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह के साथ कानूनी मसले पर चर्चा की। सुबह 11 बजे के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता, मंत्री और विधायकों के सीएम हाउस पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। 


इससे पहले सोमवार शाम भाजपा ने 106 विधायकों की राज्यपाल के सामने परेड कराई थी। फिलहाल, पार्टी के सभी विधायक सीहोर के एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं। इससे पहले भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस विधायक खुद बोल रहे हैं कि कमलनाथ सरकार छिंदवाड़ा (सीएम के गृहनगर) तक सिमट चुकी है। उन्होंने पुत्रमोह में पूरी सरकार को डुबा दिया। एक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तो पुत्रमोह में देश के अंदर कांग्रेस को डुबा दिया।


राज्यसभा प्रत्याशी सिंधिया और सुमेर पर कांग्रेस की आपत्ति खारिज
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की ओर से वकील और जेपी धनोपिया ने भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के नामांकन पर आपत्ति लगाई गई थी। इसमें कहा गया था कि सिंधिया ने अपने ऊपर दर्ज कई आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई है। वहीं, सोलंकी के बारे में आपत्ति लगाई गई है कि उन्होंने शासकीय सेवा में रहते हुए राज्यसभा के लिए नामांकन भरा। हालांकि, चुनाव अधिकारी ने इन आपत्तियों को खारिज कर दिया है।


भाजपा विधायक के बागी सुर, आज भी कमलनाथ से मिले


दूसरी ओर, मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी 3 दिन में चौथी बार कमलनाथ से मिले। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है। कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है। त्रिपाठी सोमवार को भी मुख्यमंत्री से मिले थे। जबकि रविवार को उनकी 2 बार और शनिवार को भी एक बार मुख्यमंत्री से मुलाकात हो चुकी है। उनका कहना है कि वह सिर्फ विकास के साथ हैं। अभी कमलनाथ सरकार है। जब नहीं होगी तो देखा जाएगा।



फ्लोर टेस्ट नहीं कराए जाने पर राज्यपाल 2 बार पत्र